Breaking News

गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल में चली अंधाधुंध गोलियां, पुलिस कर रही मामले की छानबीन

उत्तरी कैलिफोर्निया में आईटी नगर सैन होजे के क़रीब ऐतिहासिक गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल में एक सिरफिरे ने रविवार देर शाम अंधाधुंध गोलियां चलाकर ग्यारह लोगों को घायल कर दिया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान हीं दिया गया है.

गोलीबारी की इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई राउंड फायरिंग की आवाज सुनने में आई. लोगों ने बताया कि सेना से मिलती-जुलती वर्दी में एक युवक को अंधा-धुंध फायरिंग करते देखा गया.

उल्लेखनीय है कि रविवार को तीन दिवसीय मेले का अंतिम दिन था. गिलरॉय गार्लिक मेले का आयोजन सन् 1979 से बदस्तूर किया जा रहा है. इसमें अस्त्र-शस्त्र लेकर आने पकी पाबंदी रहती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.

About News Room lko

Check Also

यूनिसेफ की रिपोर्ट- रिहायशी इलाकों में विस्फोटक हथियारों का हो रहा इस्तेमाल, हजारों बच्चे हताहत

यूनीसेफ ने आगाह किया है कि जैसे-जैसे शहरी इलाकों में लड़ाई के मामले बढ़ रहे ...