Breaking News

अफगानिस्तान: काबुल में लगातार 3 ब्लास्ट, अबतक पांच लोगों की मौत दस से जादा घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एक के एक लगातार 3 धमाके हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

धमाकों की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घरे लिया है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ने के आसार हैं।

अफगान पुलिस का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर ने खदान मंत्रायल के कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस के सामने खुद को उड़ा लिया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि मारे गए सभी लोग सरकारी कर्मचारी थे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

इमरान खान की पत्नी ने कोर्ट से कहा- मुझे खाने में जहर दिया गया, इस अस्पताल में इलाज कराने की मांग

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी ने सोमवार ...