Breaking News

अमेठी के बरौलिया गांव पहुंची स्मृति ईरानी

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी गौरीगंज के बरौलिया गांव पहुंच गई। उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी आए हुए हैं। स्मृति ने यहां दिवंगत भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने जिले के आलधिकारियों के साथ भी बैठक कर चर्चा की। इसके बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी बरौलिया गांव पहुंचे। जहां लगभग 20 मिनट तक परिजनों से मुलाकात करने के बाद सबसे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बाहर आए।

अमेठी के तिलोई विधायक

इसके बाद वे अमेठी के तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के आवास पर पहुंचेंगी। यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। तिलोई के राजा विश्वनाथ शरण इंटर कालेज में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है। यहां से निकलकर स्मृति ईरानी जगदीशपुर के मरेचा तेतारपुर गांव पहुंचेंगी जहां जल संरक्षण के लिए बनाए जाने वाले तालाब का श्रमदान कर शुभारंभ करेंगी। यहां से वे मुसाफिरखाना के नेवादा पहुंचेंगी। जहां वृहद गोसंरक्षण केंद्र का शुभारंभ करने के बाद शाम को पार्टी कार्यालय पर जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। स्मृति के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि 22 तारीख का कार्यक्रम जारी हुआ है। अगले दिन का कार्यक्रम शनिवार शाम तक जारी किया जाएगा।

 

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...