Breaking News

इस मैसेजिंग ऐप को लॉन्च करने की तैयारी में है Facebook, की यह बड़ी घोषणा

Facebook एक नए मैसेजिंग ऐप Threads को लाने की तैयारी में है, जो कि उनके नजदीकी दोस्तों के साथ इन्फॉर्मेशन शेयर करने में कार्य आएगा सोमवार को ‘द वर्ज’ की रिपोर्ट के मुताबिक थ्रेड्स, इन्स्टाग्राम के सहयोगी की तरह कार्य करेगा जो कि यूज़र्स को टेक्स्ट, फोटो  वीडियो मैसेज शेयर करने की की सुविधा देगा फेसबुक अभी नया मैसेजिंग ऐप टेस्ट कर रहा है हालांकि फेसबुक ने अभी तक इस बात की घोषणा नहीं की है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा

इसी वर्ष की आरंभ में इन्स्टाग्राम ने ‘Direct’ नाम के डायरेक्ट मैसेजिंग ऐप पर कार्य करना बंद कर दिया था क्योंकि टेस्टिंग के दौरान कंपनी ने पाया कि यूज़र्स को हमेशा मैसेज भेजने के लिए दूसरे ऐप पर स्विच करना पसंद नहीं था ऐप के बीटा-वर्ज़न को एंड्रॉयड  आईओएस प्लेटफॉर्म पर 6 अलग-अलग राष्ट्रों में लॉन्च किया गया है   यह ऐप स्नैपचैट की तरह दिखता है  इसमें स्नैपचैट की तरह फिल्टर भी दिखता है  

फेसबुक ने इससे पहले अपने सभी मैसेजिंग ऐप्स को इटीग्रेट करने की प्रयास की थी इस दिशा में इन्स्टाग्राम को फेसबुक से इन्टीग्रेट करके कुछ प्रयास भी की लेकिन वॉट्सऐप अभी इससे इन्टीग्रेट नहीं हो पाया है क्योंकि यह बहुत ज्यादा अलग है मार्क ज़ुकरबर्ग ने डेवेलपर्स को आदेश दिया है इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होना चाहिए एन्क्रिपशन का मतलब है कि केवल मैसेज को भेजने वाला  रिसीव करने वाला ही इसे पढ़ पाएगी, बीच में इसे कोई भी नहीं पढ़ सकता

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...