Breaking News

चेहरे की खूबसूरती को बढाने के लिये लगाए होम मेड चारकोल मास्क

चारकोल आपके फेस के लिए कितना लाभकारी होने कि सम्भावना है क्या आप इसके बारे में जानते हैं आज हम आपको इसी के कुछ फायदे बताने जा रहे हैं चेहरे की खूबसूरती के लिए आपको एक्टिवेटेड चारकोल (Charcoal Beauty Uses) का प्रयोग करना होगा आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर चारकोल फेसपैक कैसे बना सकते हैं साथ ही ये भी जान लें कि इससे अगर आपको एलर्जी होती है तो इसे ना लगाएं

ऐसे बनाएं चारकोल फेस पैक
इसके लिए आप बाजार में मिलने वाले चारकोट टेबलेट लें अब इसे अच्छी तरह कूटकर दरदरा कर लें इसके बाद विटामिन ई (Vitamin E Oil Benefits) कैप्सूल लें  इसे काटकर इसका ऑयल निकाल लें इसे चारकोल के साथ मिलाएं आवश्यकता महसूस हो, तो इसमें थोड़ा पानी मिला लें इसके बाद इसे चेहरे पर प्रयोग करें सूखने पर इसे हल्के हाथों से खींचकर निकाल लें

इसके अलावा, तीन एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल, बेंटोनाइट मिट्टी,विटामिन ई ऑयल, ग्लिसरीन  शहद डालकर पेस्ट बना लें इस पेस्ट में थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं10 मिनट के बाद पैक को चेहरे से हटा दें

1. ये आपके चेहरे में छिपी जिद्दी से जिद्दी गंदगी को बाहर निकालता है  गहराई से इसकी सफाई करता है इसके प्रयोग से आपको मुलायम  निखरी स्कीन मिलती है

2. अगर आप ऑयली स्किन (Home Remedies For Oily Skin) से परेशान हैं, तो चारकोल मास्क का प्रयोग करें ये स्किन में ज्यादा सीबम प्रोडक्शन, जिसकी वजह से ये कठिनाई होती है, उसे नियंत्रित करता है

3. पिंपल हो या ब्लैकहेडस, इन सभी परेशानियों से ये झट से राहत दिलाता है इसके लिए आप इसका फेस पैक या फेसवॉश दोनों में से कोई भी प्रयोग कर सकती हैं

4. चेहरे में कई बार पोर्स खुल जाते हैं  स्पष्ट रूप से नजर आने लगते हैं ये देखने में अच्छे नहीं लगते हैं इसके लिए आप चारकोल फेस मास्क का प्रयोग करें ये गंदगी निकालकर खुले पोर्स को बंद करता है

5. इसके नियमित प्रयोग से चेहरे का कसाव बना रहता है  आपको झुर्रियों की कठिनाई भी नहीं होती है

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...