Breaking News

जानिये सामूहिक व्यायाम करने से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में…

शोध कहते हैं कि समूह में व्यायाम करने वालों में से 75 फीसदी अपनी फिटनेस से जुड़े लक्ष्यों को पूरा कर लेते हैं. शायद इसलिए ग्रुप अभ्यास का चलन खूब लोकप्रिय हो रहा है. आइये जानते हैं इसके फायदे

पिछले कुछ समय से सामूहिक व्यायाम देश का बड़ा चलन बन कर उभरा है. अलसुबह जहां बुजुर्गों के समूह टहलते, योग करते  लाफिंग योग करते दिख जाते हैं, युवा भी समूह में दौड़ते, जिम जाते  एरोबिक्स करते दिख जाते हैं.

सामूहिक व्यायाम से संबंधित एक दिलचस्प शोध वर्ष 2013 में भी हुआ. इसके तहत कुछ लोगों को सामूहिक रूप से  कुछ लोगों को अकेले नाव चलाने को बोला गया. शोध में पाया गया कि जो लोग सामूहिक रूप से नाव चला रहे थे, उनमें उत्साह  मनोबल अधिक था. वहीं जो लोग अकेले ही नाव चला रहे थे, उनमें उत्साह की कमी पाई गई. आइए जानते हैं सामूहिक व्यायाम के फायदे.

समयबद्धता : सामूहिक व्यायाम का एक बड़ा लाभ यह है कि इससे हमारी बॉडी क्लॉक एक तय समय पर व्यायाम करने की आदी हो जाती है. सामूहिक व्यायाम में यह बाध्यता रहती है कि चूंकि बाकी लोग व्यायाम करने के लिए तय समय पर ही आएंग, इसलिए खुद भी उसी समय पर जाना चाहिए. व्यायाम में नियमितता बेहद महत्वपूर्ण है जो सामूहिक व्यायाम में सरलता से आ जाती है.

स्पर्धा : जब हम समूह में व्यायाम करते हैं तो आपस में एक-दूसरे से अच्छा करने की स्पर्धा रहती है. इससे हम व्यायाम के हर चरण को अच्छी तरह अंजाम देते हैं. सबसे अच्छा प्रदर्शन करने की होड़ में भी हम अच्छा प्रदर्शन करने की प्रयास करते हैं. कई बार व्यायाम करवा रहा विशेषज्ञ अच्छा प्रदर्शन करने वालों की तारीफ भी करता है, जिससे उत्साह बढ़ता है.

मेलजोल: रोज कई साथियों के साथ व्यायाम करने के भावनात्मक फायदे भी हैं. हम उनके सुख-दुख से जुड़ते हैं, उनके साथ ही स्वास्थ्य वर्धक होने की भावना हमें उत्साहित करती है.हम नए दोस्त बनाते हैं. इसलिए अगर आप भी अकेले खुद को नियमित व्यायाम के लिए प्रेरित नहीं कर पा रहे हैं, तो कुछ ऐसे साथी तलाशिये, जिनके साथ आप ऐसा कर सकें.

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...