Breaking News

टीम इंडिया की पारी के दौरान विराट कोहली कोच रवि शास्त्री पर क्यों भड़क गए…

क्या कल टीम इंडिया की पारी के दौरान विराट कोहली कोच रवि शास्त्री पर भड़क गए थे? क्या कैप्टन विराट रिषभ पंत के प्रदर्शन से खुश नहीं थे? ये वो सवाल है जिसका जवाब हर क्रिकेटप्रेमी जानना चाह रहा है दरअसल कल जब सेमीफाइनल में पंत आउट हुए तो इसके बाद टिवी स्क्रीन पर विराट  शास्त्री वार्ता करते हुए नज़र आए ऐसा लग रहा था कि कैप्टनपंत के आउट होने के ढंग से नाराज़ थे लेकिन अब विराट कोहली ने इस पर अपनी सफाई दी है उन्होंने बोला कि वो शास्त्री से किसी  मामले पर बात कर रहे थे
विराट की सफाई
मैच के बाद विराट कोहली से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि आखिर वो क्यों नाराज थे  शास्त्री से क्या वार्ता कर रहे थे विराट ने बोला कि ऐसा कुछ भी नहीं था वो शास्त्री से ये बता रहे थे कि इस तरह के चेज़ में टीम को मिनी टारगेट ध्यान में रखना चाहिए पंत के बारे में विराट ने बोला कि वो वैसे युवा हैं  उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है

क्या हुआ था शास्त्री  विराट में?

कल टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली बहुत ज्यादा खफा नजर आए थे वे ड्रेसिंग रूम के अंदर से तेजी से निकले  बाहर गए वहां बैठे मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री से वे गुस्‍से से बात करते नजर आए माना जा रहा था कि वे पंत के आउट होने के ढंग पर बात कर रहे थे

कैसे आउट हुए पंत?

रिषभ पंत को न्‍यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने आउट किया भारतीय पारी का 22वां ओवर सेंटनर ने किया उन्‍होंने पंत के सामने पहली चार गेंद डॉट डाली इससे पंत थोड़े से परेशान दिखे उन्‍होंने पांचवीं गेंद को उठाकर मारने का कोशिश किया लेकिन गेंद  कोलिन डी ग्रैंडहोम के पास गई उन्‍होंने बड़े आराम से कैच लपक लिया  पंत की पारी का अंत कर दिया पंत 56 गेंदों का सामना कर चुके थे  क्रीज पर सेट लग रहे थे लेकिन उन्‍होंने धैर्य गंवाकर अपना विकेट गंवाया इसे देखकर क्रिकेट के जानकारों ने भी सवाल उठाए

About News Room lko

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब ...