Breaking News

निशानेबाजी विश्व कपः भारत की वालारिवन ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक

भारत की ईलावेनिल वालारिवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। सीनियर स्तर में वालारिवन का यह पहला साल है।

उन्होंने बुधवार को 251.7 अंक अर्जित किए और सोने पर कब्जा किया। अंजुम मुदगिल और अपूर्वी चंदेला पदक नहीं जीत पाईं। दोनों खिलाड़ी छठे और 11वें पायदान पर रहीं। चंदेला और अंजलि भागवत के बाद आईएसएसएफ विश्व कप के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली 20 वर्षीय वालारिवन तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। भारत ने इस स्पर्धा में पहले ही अधिकतम दो ओलम्पिक कोटे हासिल कर लिए हैं। इसलिए चीनी ताइपे की यिंग-शिन लिन को एक कोटा मिला जबकि दूसरा कोटा ईरान ने जीता।

ओलम्पिक पदक विजेता गगन नारंग ने ट्विटर पर वालारिवन का बधाई दी, “राष्ट्रीय खेल दिवस और बेहतर हो गया। ईलावेनिल वालारिवन ने उसी दिन सीनियर विश्व कप में अपना स्वर्ण जीता जिस दिन जीएनएसएफ (गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन) को उसके कार्यो के लिए राष्ट्रीय खेल प्रत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।”

About Aditya Jaiswal

Check Also

बहेड़ी पालिकाध्यक्ष ने पिंक बूथ पर डाला वोट, पीलीभीत में रूस की महिला ने भी किया मतदान

पीलीभीत :  पीलीभीत-बहेड़ी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है। इसे ...