Breaking News

बारात में दो दूल्हों की पहली पत्नियों ने किया जमकर हंगामा,फिर जो हुआ जाने…

हाथरस जिले के सादाबाद थाना इलाके में शनिवार रात लोकल जैन पैलेस में कोसी से आई बारात में दो दूल्हों की पहली पत्नियों ने जमकर हंगामा किया. मुद्दे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस  पहली पत्नियों को देख दूल्हे कस्बे में भागते रहे. बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया. इससे पहले दूल्हों के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.कोसी के दो सगे भाइयों की विवाह करीब 11 साल पूर्व मथुरा की रहने वाली बहनों से हुई थी. बहुत ज्यादा समय से उनके तलाक का मुद्दा न्यायालय में चल रहा है. इसके बावजूद परिवार ने बेटों की पहली विवाह की बात छिपाकर ईदगाह कॉलोनी सादाबाद की रहने वाली दो सगी बहनों से दोनों भाइयों का शादी तय कर दिया. 21 जून की रात बाईपास स्थित जैन पैलेस में शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान मथुरा से दूल्हों की पहली पत्नियां पहुंच गईं  हंगामा कर दिया.

पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. इस बीच लड़के वाले शादी स्थल से दहेज का सामान लेकर भाग निकले. पुलिस के आने से पहले दूल्हे भी भाग गए. लड़की पक्ष के लोगों को जब पता चला कि दूल्हे पहले से शादीशुदा हैं तो वे भी भड़क गए. इस बीच उन्हें पता चला कि दूल्हे  उनके परिजन दहेज का सामान लेकर भाग गए हैं तो वे भी उनकी तलाश में निकल पड़े. रात में ही कई घंटे तक कस्बे में दूल्हों की तलाश की गई. जहां भी पता चलता कि दूल्हे छिपे हैं वहां दुल्हन पक्ष के लोग पहुंच जाते.

इस बीच पुलिस ने शादी स्थल से दूल्हों के पिता को हिरासत में ले लिया. पहली पत्नियां, लड़का पक्ष  पीड़ित पक्ष कोतवाली पहुंचे  बाद में दहेज का सामान वापस करने के बाद दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष में सुलह हुई. इस बीच कॉलोनी की युवतियों ने शादी से मना कर दिया. प्रातः काल बारात बिना दुल्हनों के बैरंग लौट गई.

About News Room lko

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...