Breaking News

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा- ‘डकैतो की पार्टी’…

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रविवार को शहीद दिवस के मौके पर कोलकाता में मेगा रैली का आयोजन किया इस दौरान ममता अपने रंग में दिखी  भाजपा पर जमकर हमला बोला ममता ने भाजपा को ‘डकैतो की पार्टी’ बताया ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने ईवीएम, सीआरपीएफ  धन का प्रयोग कर चुनाव जीता उन्होंने बोला कि उन्हें केवल 18 सीटें मिली है कुछ सीटें पाकर वह हमारी पार्टी के कार्यालयों पर अतिक्रमण कर रहे हैं  लोगों को पीट रहे हैं ममता बनर्जी ने मांग की कि पंचायत  नगर निगम चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं

क्या मतपत्र वापस नहीं ला सकते?
ममता बनर्जी ने लोकतंत्र को बचाने  ब्लैक मनी के प्रयोग पर रोक के लिए देश में चुनाव सुधार को महत्वपूर्ण बताया उन्होंने चुनाव की सरकारी फंडिंग की भी मांग की ममता बनर्जी ने कहा, ‘पहले इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी  अमेरिका में भी ईवीएम का प्रयोग किया गया, लेकिन अब उन्होंने उसका प्रयोग बंद कर दिया है ऐसे में क्या हम मतपत्र वापस नहीं ला सकते?’

ममता ने बोला कि यदि हम ब्लैक मनी का प्रयोग रोकना चाहते हैं, लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं  राजनीतिक दलों में पारदर्शिता कायम करना चाहते हैं तो चुनाव सुधार करने ही होंगे

ममता की नजर 2021 पर
बताया जा रहा है कि इस रैली का आयोजन 2021 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया था अनुमान है  कि इस रैली में 3-7 लोग शामिल हुए इस रैली में 21 जुलाई 1993 को वामदलों के शासन के दौरान कोलकाता के मेयोरोड पर पुलिस गोलीबारी में मारे गए 13 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई हालांकि ममता के निशाने पर भाजपा ही रही

21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है तृणमूल

ममता बनर्जी ने रैली से पहले ट्विटर पर प्रदेश में वाम दल के 34 सालों के शासन के दौरान सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी  लोगों से देश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए लड़ने का आग्रह किया उन्होंने 13 युवा कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को भी याद किया जो 1993 में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए थे ममता बनर्जी उस वक्त युवा कांग्रेस पार्टी की नेता थी युवा कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की याद में तृणमूल कांग्रेस पार्टी हर वर्ष 21 जुलाई को शहीद दिवस रैली निकालती है

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...