Breaking News

मुश्किल दौर से गुजर रही है बीएसएनएल कंपनी,प्रवीण कुमार पुरवार संभालेंगे अब ज़िम्मेदारी…

केंद्र सरकार ने सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल में नए चेयरमैन  प्रबंध निदेशक (सीएमडी) की नियुक्ति कर दी है. सरकार ने एमटीएनएल के वर्तमान सीएमडी प्रवीण कुमार पुरवार को यह जिम्मेदारी सौंपी है. केन्द्र ने उनको अगले पांच वर्षों के लिए नियुक्त किया है.

मुश्किल दौर से गुजर रही है कंपनी

फिलहाल कंपनी बहुत ज्यादा कठिन के दौर से गुजर रही है. हालांकि सरकार ने भरोसा दिया है कि कंपनी का जल्द रिवाइवल किया जाएगा. पुरवार अनुपम श्रीवास्तव की स्थानलेंगे. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बोला कि इसके लिए सरकार एक प्लान तैयार कर रही है. इस प्लान के मिल जाने के बाद सरकार आगे की कार्यवाही करेगी. प्रसाद ने बोला कि मोबाइल कंपनियों में प्रतिस्पर्धा, कर्मचारियों की उच्च लागत  4जी सेवा के न होने से इन दोनों की वित्तीय हालत बहुत ज्यादा बेकार हो गई है.

14 हजार करोड़ घाटा

पिछले चार वर्षों में हिंदुस्तान संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का घाटा 4800 करोड़ रुपये से बढ़कर 14 हजार करोड़ के पार चला गया है. वहीं पिछले वित्त साल में कंपनी को 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने का अनुमान है. इस बात की जानकारी केन्द्र सरकार ने खुद लोकसभा में दी थी.

सैलरी का सबसे ज्यादा खर्च

संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बोला कंपनी की कमाई का 75 प्रतिशत भाग केवल कर्मचारियों की सैलरी देने में खर्च हो रहा है. पीएसयू कंपनी को वित्त साल 2015-16 में 4859 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वहीं 2016-17 में 4793 करोड़ रुपये, 2017-18 में 7993 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसके 2018-19 में 14202 करोड़ रुपये होने की आसार जाहीर की जा रही है.

कमाई में कमी के लिए जियो जिम्मेदार

प्रसाद ने बोला कि कंपनी की 2016 से पहले बहुत ज्यादा अच्छी कमाई हो रही थी. लेकिन इसी वर्ष रिलायंस जियो के आने से कंपनी की कमाई में कमी देखने को मिली है. प्रसाद ने बोला कि मोबाइल कंपनियों में प्रतिस्पर्धा, कर्मचारियों की उच्च लागत  4जी सेवा के न होने से इन दोनों की वित्तीय हालत बहुत ज्यादा बेकार हो गई है.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...