Breaking News

प्रोफेसर सत्येन्द्र नाथ बोस को जयंती पर किया गया याद: पीएम मोदी

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने सोमवार को प्रोफेसर सत्येन्द्र नाथ बोस की 125वीं जयंती पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि विज्ञान, खेल और साहित्य के साथ सभी क्षेत्रों में देश ने तरक्की की है। जिसका असर आज बंगाल में दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में हमारे वैज्ञानिक तकनीकी समाधान देकर लोगों के जीवन को आसान बनाते रहेंगे। उन्होंने देश के उन सभी विज्ञान और टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों को कहा कि वह न्यू इंडिया की नींव रख रहे हैं। जिसे लगातार मजबूत धार के साथ आगे बढ़ाना है। पीएम मोदी ने नए साल के अवसर पर सभी देशवासियों को ट्विटर के माध्यम से बधाई दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

प्रोफेसर सत्येन्द्र नाथ बोस भारतीय भौतिक शास्त्री

छोटे छोटे कणों की अवधारणा के जनक प्रोफेसर सत्येन्द्र नाथ बोस भारतीय विज्ञान के भौतिक-शास्त्री थे। वे परिमाण तकनीक पर अपने कार्य के लिए जाने जाते रहे हैं। उन्हें बोस-आइन्स्टाइन सांख्यिकी का जनक माना जाता है। सत्येन्द्र नाथ बोस ने ही छोटे से छोटे कणों की अवधारणा को माना था और इसी आधार पर प्रोफेसर बोस के बाद इन्हें बोसोन्स का नाम दिया गया। बोस का जन्म एक जनवरी, 1894 को कोलकाता में हुआ था और उनका निधन चार फरवरी, 1974 को हुआ था।

About Samar Saleel

Check Also

बिल गेट्स ने की भारत की ‘डिजिटल सरकार’ की तारीफ, पीएम मोदी ने एआई पर रखा अपना नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। ...