Breaking News

गठबंधन और सीट बंटवारे पर ध्यान नहीं देना है: अखिलेश

लखनऊ। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के काम में जुट जाएगी। आगामी चुनाव को निर्णायक बताते हुए उन्होंने कहा कि अब पार्टी किसी गठबंधन के बारे में नहीं सोचेगी बल्कि पार्टी का जनाधार बढाना ही लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि साल 2019 के चुनाव निर्णायक हैं। ऐसे में हम पूरी तैयारियों के साथ मैदान में उतरना चाहते हैं। हम किसी दल के साथ गठबंधन के बारे में नहीं सोच रहे हैं। किसी के साथ गठबंधन और सीट बंटवारों में सिर्फ समय बर्बाद होता है। गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था।

रथ यात्रा निकालकर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए निकालेंगे रथ यात्राअखिलेश यादव ने कहा, आगामी चुनाव के लिए सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए रथ यात्रा निकालेंगे। इसके लिए एक योजना तैयार हो रही है।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...