Breaking News

बहराइच में नोडल अधिकारी के आदेश भी नहीं रखते कोई मायने

बहराइच। बहराइच में अधिकारियों के निर्देश भी कोई मायने नहीं रखते,उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भले ही आम जन को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उलब्ध कराने के वादे कर रही है लेकिन वास्तविक्ता इससे परे ही है।

जिला महिला अस्पताल बहराइच

बहराइच जिला महिला अस्पताल के बाहर जल भराव से जहां मरीज और तीमारदार परेशान हैं वहीं अस्पताल प्रशासन इस जल भराव की समस्या को खत्म करने के उपाय करने की जहमत उठाना गवारा नहीं समझ रहा है।

  • नोडल अधिकारी द्वारा भी जलभराव की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया जा चुका है।
  • सवाल यह है कि क्या अस्पताल प्रशासन को जलभराव आमजन की समस्या नहीं लग रही ।
  • या फिर उन्होंने नोडल अधिकारी के निर्देशों को भी न मानने की ठान ही ली है।
  • जिला महिला अस्पताल के गेट से ही जलभराव की समस्या से लोगों को दोचार होना पड़ रहा है।
  • इसी रास्ते से मरीज और तीमारदार आते-जाते हैं।
  • जलभराव के कारण लोगों को आने जाने में काफी असुविधाएं हो रही हैं।
  • लेकिन अस्पताल प्रशासन को शायद जलभराव कोई समस्या नहीं लगती है।
  • तभी वह इस ओर न तो अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है।
  • और न ही इसके निपटारे के लिये कोई ठोस पहल कर रहा है।
  • तीमारदार इस जलभराव की समस्या से जूझने को मजबूर है।
  • इस जलभराव को संज्ञान में लेते हुए नोडल अधिकारी द्वारा इस खत्म करने का निर्देश दिया गया ।
  • लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने नोडल अधिकारी के निर्देशों का भी पालन नहीं किया।
    रिपोर्ट- फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...