Breaking News

मध्यप्रदेश : शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शाला उन्नयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शाला उन्नयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकासखंड चाचौड़ा स्थित कम्युनिटी हाल में शालासिद्दी योजना अंतर्गत चयनित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधानों तथा समस्त जनशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

  • कार्यशाला में गत वर्ष से अब तक किये गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
  • साथ ही योजना के उद्देश्यों एवं विशेषताओं को विस्तार से समझाया गया।
  • कार्यशाला में प्रतिभागियों को चालू वित्तीय वर्ष में इसे प्रभावी बनाने के तरीके भी सुझाये गए।

अध्यापकों ने गिनाई मध्यप्रदेश की समस्याएं

मध्यप्रदेश के शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए शिक्षकों ने भी फील्ड में आनेवाली समस्यायें बताई जिनका ज़िला कोर ग्रुप के सदस्यों द्वारा मौके पर ही हल करने के उपाय सुझाये गए। प्रशिक्षण में 160 शिक्षकों ने सहभागिता की।

  • कार्यशाला में जिला कोर ग्रुप एवं एसआरजी सदस्य प्रशांत श्रीवास्तव ने वृहद जानकारी दी।
  • शरीफ मोहम्मद,डाइट कनिष्ठ व्याख्यात रामस्वरूप सेन ने प्रशिक्षण दिया।
  • कार्यशाला का विकासखंड स्रोत समन्वयक दशरथ सिंह मीणा के निर्देशन एवं बीएसी राजकुमार गुप्ता तथा दामोदर सेन के विशेष सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ।

रिपोर्ट – विष्णु शाक्यवार

इसे भी पढ़े

डकैतों ने दो गांवो में डाली डकैती,प्रधान पुत्र को मारी गोली

About Samar Saleel

Check Also

एनएसडीसी और इस्कॉन ने पूरे भारत में आदिवासी एवं हाशिए पर पड़े युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए साझेदारी की

• प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ किचेन में नियोजित होने का ...