Breaking News

aap : आम आदमी पार्टी के इन 20 विधायक की सदस्यता समाप्त

दिल्ली। अक्सर चर्चा में रहने वाली आम आदमी पार्टी एक बार फ‍िर से चर्चा में आ गई है। लाभ के दो अलग अलग पदों पर बने रहें के चलते आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता आधिकारिक तौर पर समाप्त कर दी गई हैं। अर्से बाद चुनाव आयोग की मंसा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी मंजूरी दिया है। राजनितिक गलियारे में इतनी बड़ी हलचल के बाद एकबार फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया।

20 विधायकों जिनकी गई सदस्य्ता

आमदमी पार्टी के जिन 20 विधायकों की सदस्य्ता समाप्त की गयी है उनमे क्रमशः

  • पेशे से एडवोकेट और कस्‍तूरबा नगर सीट से व‍िधायक मदन लाल
  • व्‍यवसायी व मोती नगर सीट से शिव चरण गोयल।
  • रोहतास नगर सीट से सोशल वर्कर सरिता सिंह।
  • दिल्‍ली की जंगपुरा सीट से प्रवीण कुमार।
  • नरेला सीट से व‍िधायक शरद कुमार पेशे से व्‍यवसायी हैं।
  • वजीरपुर से व‍िधायक राजेश गुप्ता।
  • चांदनी चौक सीट से अलका लांबा।
  • लक्ष्‍मी नगर सीट से व‍िधायक नितिन त्यागी। यह भी पेशे से एक व्‍यवसायी हैं।
  • दिल्ली के बुराड़ी से संजीव झा।
  • द्वारका सीट से खुद को सोशल वर्कर बताने वाले आदर्श शास्त्री।
  • महरौली से व‍िधायक व पेशे से एडवोकेट नरेश यादव।
  • तिलक नगर सीट से व‍िधायक जरनैल सिंह।
  • सदर बाजार से व‍िधायक सोमदत्त।
  • गांधी नगर से अनिल कुमार वाजपेयी।
  • कोंडली(SC) से मनोज कुमार और मुंडका से व‍िधायक सुखबीर सिंह शामिल हैं।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...