Breaking News

चार राज्यों के खिलाफ Padmavat को लेकर अवमानना याचिका

फिल्‍म Padmavat को लेकर विरोध में सुप्रीम कोर्ट ने सड़कों पर उतरी बेकाबू भीड़ को नियंत्रित न कर पाने और राज्‍यों में कानून व्‍यवस्‍था फेल होने पर चार राज्‍यों के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की गई है।

राबर्ट बाड्रा के बहनोई

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल Padmavat फिल्‍म को लेकर इस या‍चिका में गांधी परिवार के रिश्‍तेदार और राबर्ट बाड्रा के बहनोई तहसीन पूनावाला ने चार राज्‍यों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना करने का आरोप लगाया गया है।

  • सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस याचिका के तहत चारों राज्‍यों के डीजीपी। मुख्‍य सचिव और गृह सचिवों को सम्‍मन किया गया है।
  • जिसमें पूछा गया है कि गुजरात, राजस्‍थान, हरियाणा और मध्‍य प्रदेश सरकार ।
  • अपने राज्‍यों में कानून व्‍यवस्‍था का पालन करवाने में क्‍यों नाकाम साबित हुई हैं।
  • साथ ही अब क्‍या कदम उठाए जा रहे हैं।
  • पूनावाला ने कहा कि उन्‍होंने इन राज्‍यों के प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
  • इसकी सुनवाई सोमवार को होगी।
  • बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में विनीत ढांडा ने भी कोर्ट की अवमानना याचिका दाखिल की है।
  • हालांकि उन्‍होंने करणी सेना के संस्‍थापक लोकेंद्र कालवी सहित।
  • राजपूत करणी सेना के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सूरज पाल।
  • और करणी सेना के ही करण सिंह पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए।
  • अवमानना याचिका दाखिल की है।

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...