Breaking News

जानकीपुरम का रसूलपुर बनेगा Digital village

लखनऊ। राजधानी के बक्शी का तालाब तहसील क्षेत्र स्थित गांव रसूलपुर कायस्थ (योगीजीपुरम) गांव को डिजिटल गोकुल गांव (Digital village) बनाने की कवायद शुरू की गयी है।इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रगति एवं एनजीओ टाइम्स के संयुक्त उपक्रम ने इस प्रशंसनीय कार्य की ओर कदम बढ़ाते हुए इस योजना के तहत नागरिकों को रोजगार,बच्चो को शिक्षा,जरुरतमंदो को मदद,अग्रज सेवा बाल उद्यान जैसी तमाम योजनाओं को अंजाम देने का बीड़ा उठाया है।रसूलपुर कायस्थ (योगीजीपुरम) गांव को डिजिटल गांव बनाने का शुभारंभ गांव के पंचायत भवन से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी व इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 312 की चेयरमैन ममता द्विवेदी उपस्थित रही।

पूजा अर्चना से हुयी शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए चेयरमैन ममता द्विवेदी ने गाँव के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात दीप प्रज्जलवित किया।

  • संस्था की तरफ से एक बच्ची ने गणेश वंदना व गांव के बच्चो ने फ़िल्मी गाने पर सुन्दर प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।
  • विधायक अविनाश त्रिवेदी ने इनर व्हील व एनजीओ टाइम्स के प्रयासों को सराहा।
  • इस मौके पर गाँव में एक पुस्तकालय का उद्घाटन भी विधायक अविनाश त्रिवेदी एवं ममता द्विवेदी के हाथों हुआ।
  • विधायक श्री त्रिवेदी ने पुस्तकालय का नाम किसी वीरांगना के नाम पर रखने की सलाह दिया।

महिलाओं को मिलेगा रोजगार

  • चैयरमैन ममता द्विवेदी ने कहा कि पुरजोर प्रयास रहेगा कि प्रत्येक ग्रामीण को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
  • महिलाओं को शसक्त करना आज के दौर में बेहद जरूरी है।
  • अगर महिलाओं के पास रोजगार होगा तो वो स्वयं में शसक्त होंगी।
  • सिलाई केंद्र की भी शुरुआत हो रही है जहां महिलाये शिक्षण लेकर रोजगार पा सकेंगी।
  • “बच्चियों को शिक्षा” की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए ममता द्विवेदी ने कहा कि गांव की प्रत्येक बच्ची को शिक्षा प्राथमिकता।

खिल उठे चेहरे

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पत्रकार अनुपम पांडेय ने बताया कि डिजिटल गोकुल गांव एक अनूठा प्रयास है।

  • जिसके माध्यम से पिछड़े गांव को मुख्य धारा से जोड़ने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
  • गांव में रोजगार,दिव्यांग सेवा,शिक्षा,पूरे गांव में एलईडी बल्ब आदि विषयों पर काम किया जाएगा।
  • संस्था की पहल के जरिये 4 दिव्यांगों को ट्राई साईकल व व्हील चेयर मिली तो उनके चेहरे खिल उठे।

इन्हे मिला उपहार

  • संस्था के अथक प्रयास से गांव के 50 वर्षीय सूबेदार सिंह,कीर्ति पुत्री अमरनाथ व संजना पुत्री राघव को ट्राई साईकल दी गयी।
  • जबकि पैरो से दिव्यांग एक मासूम बच्ची गायत्री को व्हील चेयर दी गयी।
  • चिन्हित दिव्यांगों के सर्टिफिकेट व डाक्यूमेंट्स पूरे करवाकर उन्हें भी सुविधा का लाभ दिलाया जायेगा।
  • गांव के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से गांव में दो से तीन घंटे की क्लास भी चलायी जायेगी।
गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राम गोपाल रावत,खरगापुर प्रधान बृजेन्द्र मिश्रा,अध्यक्ष अनुपम पांडेय व प्रगति अध्यक्ष मधुरिमा बाजपेई, आसरा फाउंडेशन की संस्थापिका शिल्पी चौधरी,हमराह से अजीत सिंह, बोनसाई लर्नर ग्रुप के ऋषि श्रीवास्तव,अद्धत ट्रस्ट की गरिमा वर्मा,निधि,चेतना पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला, सुधा सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े

ASEAN : 5000 किमी खुद प्लेन उड़ाकर भारत आये ब्रुनेई के सुल्तान

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...