Breaking News

हम में है दम

ना जाने कितने ही खिलाड़ी 35 साल का आंकड़ा छूने से पहले ही या तो रिटायर हो जाते हैं या फिर अपने रंग में नहीं रहते क्रिकेट में भी ऐसी ही कहानी है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार हुए जो 35 साल से ज्यादा के हैं और वनडे में शतक लगाकर बढ़ती उम्र को मुंह चिढ़ा रहे हैं.।शतक लगाने वाले दिन धोनी की उम्र 35 साल 196 दिन थी जबकि युवराज की 35 साल 38 दिन.
जानकार मानते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ बल्लेबाजों के हैंड-आई कॉर्डिनेशन (हाथ और आंखों का तालमेल) और दौड़ने पर काफी फर्क पड़ता है, लेकिन धोनी और युवराज ने सभी चिंताओं को दूर कर दिया.
बिशन सिंह बेदी से जब पूछा गया कि 35 साल के बाद बल्लेबाज के लंबी पारियां खेलना कितना मुश्किल होता है, तो उन्होंने बीबीसी से कहा, अगर मुश्किल होता भी होगा, तो मैच में धोनी और युवराज को देखकर ऐसा लगा नहीं।
बेदी ने कहा, धोनी और युवराज ने गजब की बल्लेबाजी की और आपको उन्हें पूरा श्रेय देना होगा। जहां तक उम्र बढ़ने की बात है, तो मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि उम्र महज एक नंबर है और इससे ज्यादा कुछ नहीं।

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...