Breaking News

तीन वर्षीय बच्ची का मिला शव

लखनऊ- राजधानी के पाराथाना क्षेत्र में एक तीन वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी । गौरतलब है गुरुवार के दिन एक तीन वर्षीय बच्ची संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायट की मदद से बच्ची की तलाश शुरू की। शुक्रवार की दिन भी पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी। इसी दौरान शाम 5.30 बजे बच्ची का शव घर से 500 मीटर दूर एक दो फीट के गड्ढे मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊषा सिंह पत्नी बृजेश कुमार सिंह मूल निवासी  ग्राम देवमई थाना मलवा जनपद फतेहपुर हालपता सनसिटी, नरपतखेड़ा, पारा ने सूचना देकर बताया कि उनकी बेटी तनू (3) घर के बाहर खेल रही थी। जिसने काला इनकर, नेबी ब्लू, आसमानी कलर की अण्डयरवियर पहने हुई थी। जो घर से बाहरे खेलने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायट की मदद से बच्ची की तलाश शुरू की गई। एक किलोमीटर तक तलाश के बाद भी बच्ची का कहीं सुराग नहीं लगा। लोगों ने बताया कि बच्ची को देखा गया था, लेकिन वह कहा गई। इसका पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार के दिन पुलिस ने एक बार फिर टीम बनाकर बच्ची की तलाश की। जिसमें मानकनगर, आलमबाग, ठाकुरगंज पुलिस की मदद मांगी गई। ठाकुरगंज से आये चौकी इंचार्ज रिंग रोड अवधेश कुमार बच्ची तनू की तलाश झाडिय़ों में गड्ढों में शुरू की। तलाशी के दौरान एसआई अवधेश को एक दो फीट गड्ढे एक संदिग्ध हालात में कपड़ा दिखाई दिया। जब उन्होंने लकड़ी के माध्यम से उसकी जांच की तो उसमें बच्ची तनू का शव मिला। बच्ची की शव देखकर उन्होंने इसकी जानकारी पारा थाना प्रभारी सहित एसपी शिवराम यादव को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम के पिता बृजेश सिंह फौज में (हवलदार) के पद पर तैनात है। जो वर्तमान समय में उतराखण्ड में तैनात है।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...