Breaking News

इन बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रही Renuka Chaudhary

पीएम के भाषण के दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी Renuka Chaudhary के राज्‍यसभा में लगाए ठहाकों पर पीएम मोदी द्वारा कसे गए तंज का मामला काफी चर्चा में हैं। कांग्रेस नेतृत्व इस मामले में पीएम मोदी से माफी की मांग कर रही है। अपनी हंसी को लेकर इस बार चर्चा में बनी रेणुका चौधरी इससे पहले भी अपने बयानों से सुर्खि‍यों में रह चुकी हैं।

rijuju_video

रामायण सीरियल के वर्षों बाद हंसी

आपको बताते चलें हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी राज्यसभा में भाषण दे रहे थे।
इस दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने पीएम के भाषण को सुनकर तेजी से ठहाके लगाने लगी। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने रेणुका चौधरी को रोकने का प्रयास क‍िया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ”सभापति जी, मेरी आपसे प्रार्थना है कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए।
रामायण सीरियल के वर्षों बाद इस तरह की हंसी सुनने का सौभाग्य आज मिला है।
पीएम मोदी के इस तंज के बाद किरन रिजिजू ने शूर्पनखा का एक विडियो शेयर कर द‍िया।

कांग्रेस नेता भड़के

कांग्रेस नेतृत्व का कहना है क‍ि जो सरकार बेटी बचाओ और महिला सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें करती है।

उस पार्टी के नेता इस तरह से मह‍िलाओं का सम्‍मान करते हैं।

रेणुका की हंसी और पीएम के तंज की वजह से आज सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

कौन हैं रेणुका चौधरी

  • रेणुका चौधरी का जन्‍म 13 अगस्त 1954 को विशाखापट्टनम में हुआ।
  • देहरादून से स्कूलिंग और कर्नाटक यूनिवर्सिटी से इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी की पढ़ाई पूरी की।
  • 21 साल की उम्र में इन्‍होंने हैदराबाद के व्यापारी श्रीधर चौधरी से व‍िवाह रचाया।
  • रेणुका चौधरी ने वर्ष 1984 में तेलगू देशम पार्टी से राजनीति में कदम रखा।

चंद्रबाबू नायडू को कहा जेबकतरा

  • 1998 में रेणुका पहली बार चंद्रबाबू नायडू को ‘बस स्टैंड के पास खड़ा जेबकतरा’ कहकर विवादों में घिरी।
  • रेणुका चौधरी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद जयप्रदा पर दिए गए बयान ‘बिंबो’ को लेकर व‍िवादों में रह चुकी हैं।
  • बिंबो का एक मतलब कम अक्ल खूबसूरत औरत होता है।
  • 2011 में रेणुका ने यह कहकर भी काफी हंगाम मचवाया कि धोती पहने हुए मर्द अच्छे लगते हैं,जबकि सूट-पैंट बकवास लगता है।

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...