Breaking News

Agriculture Minister सूर्य प्रताप शाही ने 6 अधिकारियों को किया निलंबित

लखनऊ। लखनऊ में यूपी सरकार के वर्तमान Agriculture Minister  कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि बिभाग के 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन यूपी सरकार के बजट पेश होने के बाद हुआ है बजट में किसानों का खास ख्याल रखा है।

योगी सरकार के Agriculture Minister

उत्तर प्रदेश सरकार के Agriculture Minister सूर्य प्रताप शाही ने एक प्रेस कांफ्रेंस की । इस प्रेस कांफ्रेंस में वर्तमान कृषी मंत्री मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 6 ऑफिसरो के निलम्बन की जानकारी दी । इन सभी ऑफिसरो को इनके कार्य के लापरवाही के चलते इन लोगो के निलंबन किया गया है । साथ ही यूपी सरकार के आये बजट की भी सरहना की और बताया की इस बजट में हमरी सरकार ने प्रदेश के किसानो का खास ख्याल रखा गया है। कृषि मंत्री शाही ने ये भी बताया की बजट में सिचाई पर 54 प्रतिशत विद्युत पर बजट बढ़ा दिया गया है। और साथ ही 214 विकास खण्डों में विद्युत कनेक्शन किया जाएगा। जो की अभी पिछली सरकार इन सभी विशेष कामो पर ध्यान नहीं दिया था ।कृषि विभाग के 1358 कर्मचारियों की प्रोन्नति वर्ष 2017-18 की बात भी बतायी ।

निलंबित अधिकारियों के नाम

अब हम आप को बताते है की निलंबन किये गये अधिकारियों में मेरठ के सुरेंद्र कुमार चैधरी ,एटा के कासगंज विजय शंकर, को इनके कार्यो को लेकर इनका निलंबन हुआ है। इसी कड़ी में कृषि फार्म परिक्षेत्र हरदोई के 4 अफसर निलम्बित किये है जिसमे खंड विकास आधिकारी रमेश चन्द्र , नितेश कुमार, वीरेद्र और राम को उनके पदों से हटा दिया गया है ।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...