Breaking News

देश के 10 सबसे ईमानदार शहर

आज देश में करप्शन पर काफी बहस हो रही है। इतना ही नहीं अभी कुछ दिन पहले ही ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के विकासशील देशों में भारत काफी पीछे नजर आया था, लेकिन हाल ही में सरकार ने भारत के कुछ शहरों की एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में 20 शहरों में दिखी पारदर्शिता और ईमानदारी पर उन्हें नंबर भी दिए गए हैं। आइए जानें भारत के इन 10 शहरों के बारे में…
मुंबईः
इस लिस्ट में मुंबई आठ अंक हासिल कर पहले नंबर पर है।
हैदराबादः
दूसरे नंबर पर हैदराबाद का नाम है। इसे भी आठ नंबर मिले हैं।
पंजाबः
तीसरे नंबर पर पंजाब 7.5 अंकों के साथ इसमें शामिल है।
भोपालः
लिस्ट में चोथे नंबर पर भोपाल का नाम है। इसका भी स्कोर 7.5 है।
तिरुवनन्तपुरम:
पांचवें नंबर पर तिरुवनन्तपुरम का नाम है। इसे 7 अंक ही हासिल हुए हैं।
लखनऊः
छठवें नंबर पर लखनऊ का नाम है। इसे भी 7 नंबर मिले हैं।
कानपुरः
सातवें नंबर पर कानपुर शामिल हुआ है। इसे भी 7 नंबर मिले हैं।
बेंगलुरूः
बेंगलुरू को आठवीं पोजीशन मिली है। इसे 6.5 अंक मिले हैं।
झारखंडः
नौवें नंबर पर झारखंड लिस्ट में 6 अंको के साथ आया है।
पुणेः
दसवें नंबर पर पुणे शहर दर्ज हुआ है। इसे भी 6 अंक मिले हैं।

About Samar Saleel

Check Also

क्या हो अगर चोट-घाव से बंद ही न हो ब्लीडिंग? जानलेवा हो सकती है हीमोफीलिया की समस्या

शरीर में चोट लगने, कहीं कट जाने पर खून निकलता है, हालांकि कुछ ही समय ...