Breaking News

रंगदारी मांगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

लखनऊ- राजधानी के वजीरगंज पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप मे युवक को दबोचने का दावा किया है । आरोप है की युवक एक बुलेट मिस्त्री से रंगदारी माग रहा था । गुरुवार दोपहर वजीरगंज थाना के हाता चौकी इंचार्ज ने आरोपी को धर दबोचा । आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहादतगंज निवासी नुरूद्दीन वजीरगंज थानाक्षेत्र के बस अड्डे के पास बुलेट मोटर साइकल की रिपेयरिंग की दुकान चलाता है । नुरूद्दीन ने बताया की बीते कुछ दिनों से उसके मोबाइल पर किसी अंजान व्यक्ति का फोन आ रहा था । फोन करने वाला व्यक्ति उससे दो लाख की रंगदारी मांग रहा है , रंगदारी की रकम ना देने पर उसके दोनों बेटों को मार देने की धमकी दे रहा था । इस बावत नुरूद्दीन ने वजीरगंज थाना मे मुकदमा पंजीकृत कराया था ।

वजीरगंज थानाक्षेत्र के हाता चौकी इंचार्ज जगदीश पांडे ने बताया की गुरुवार दोपहर आरोपी पीड़ित के मोबाइल पर फोन कर शहीद स्मारक स्थित शेखर चाय की दुकान पर दो लाख रुपये पहुचाने को बोला था । चौकी इंचार्ज मय हमराही सादे ड्रेस मे मौके पर पहुँच कर आरोपी को धर दबोचा । आरोपी ने पूछताछ मे अपना नाम मो हामद उर्फ परवेज़ रिजवी निवासी अंगूरीबाग कश्मीरी मोहल्ला थाना सहादतगंज बताया है । आरोपी के पास से घटना मे प्रयुक्त एक मोबाइल व दो सिम कार्ड बरामद हुआ है । पुलिस आरोपी को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है ।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...