Breaking News

Shikhar Dhawan ने शहीदों के लिए लोगों से की अपील

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 44 जवानों की शहादत से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए अब तक सैकड़ों लोग आगे आ चुके हैं। इस कड़ी में टीम इंडिया के गब्बर यानि के Shikhar Dhawan शिखर धवन का नाम भी जुड़ गया है।

Shikhar Dhawan ने भी अपनी तरफ से

शिखर धवन Shikhar Dhawan ने भी अपनी तरफ से पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद की है। अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शिखर धवन ने लोगों से अपील की है कि, ’जिससे जितना हो सके, वो शहीद परिवारों की आर्थिक मदद कर सकता है। हम उन परिवारों का नुकसान कभी नहीं भर सकते, लेकिन इतना तो हम कर ही सकते हैं। इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके साथ हैं।’

पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए शिखर धवन ने ट्वीट किया था कि, ’यह खबर सुनकर काफी बेचैनी र्हुइ और दुख भी। पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं निंदा करता हूं। हमले मे शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ हूं।’ इतना ही नहीं एक अन्य ट्वीट में शिखर धवन ने भारतीय सेना से अपील की थी कि, ’वह शहीदों का बदला लें।’
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। गंभीर ने लिखा था कि, ’हां अलगाववादियों से बात करनी चाहिए। हां अब पाकिस्तान से बात होनी चाहिए। लेकिन, इस बार टेबल पर नहीं युद्ध के मैदान में। अब बहुत हुआ।’ यानी कि गंभीर का इशारा साफ था कि भारत को पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए।

 

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...