Breaking News

Amit Shah आज दे सकते है त्रिपुरा को नया CM

 

बीतें दिनों त्रि‍पुरा, नागालैंड और मेघालय के व‍िधानसभा चुनाव के पर‍िणाम आए हैं। ऐसे में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी तेज़ हो गयी है। सूत्रों की माने तो ये दिग्गज बन सकता है त्रिपुरा का मुख्यमंत्री। Amit Shah आज मुख्यमंत्री पद की घोषणा कर सकते है।

संघ प्रमुख और Amit Shah की मुलाकात

त्रि‍पुरा में मुख्‍यमंत्री के चेहरे को लेकर आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच मुलाकात होनी है। वहीं इन सबके बीच त्रि‍पुरा के सीएम के रूप में बीजेपी अध्यक्ष बिप्लब देब का नाम रेस में सबसे आगे माना जा रहा है…

बिप्लब देब बन सकते हैं त्रिपुरा के सीएम

  • 48 वर्ष के बिप्लब देब का जन्म दक्षिण त्रिपुरा के उदयपुर में हुआ था।
  • त्रिपुरा में मुख्‍यमंत्री पद के लिए बीजेपी अध्यक्ष बिप्लब देब का नाम हेमंत विस्व सरमा, सुनील देवधर से आगे है।
  • व‍िप्‍लव ने 1999 में त्रिपुरा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन क‍िया है।
  • व‍िप्‍लव ने पहली ही बार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रर्दशन क‍िया है।

कोई आपराधिक मुकदमा नहीं

  • बिप्लब देब कुमार की सामाज‍िक छवि‍ काफी साफ-सुथरी मानी जा रही है।
  • इनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है।

और जाने बिप्लव देव के बारे में

  • ये 2016 में त्रि‍पुरा में बीजेपी अध्यक्ष बने।
  • बिप्लब देब कुमार की शादी एक पंजाबी लड़की से हुई है। इनके एक बेटे और एक बेटी हैँ।
  • इनकी पत्‍नी एक बैंक में कार्यरत हैं।
  • नामांकन पत्र के मुताबि‍क बिप्लब देब आय मात्र 2,99,290 रुपये ही है।
  • इन्‍होंने दिल्ली में एक जिम इंस्‍ट्रक्‍टर के तौर पर भी काम किया है।

जनता की पसंद

  • त्रि‍पुरा में बिप्लब देब ने CPM के गढ़ में प्रचार-प्रसार करके जनता को बीजेपी के पक्ष में कि‍या।
  • इन्‍होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार के ल‍िए “ट्राइबल एरियास ऑटोमोनस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल”(टीटीएएडीसी) का सहारा ल‍िया और इसका काफी लाभ भी मिला।

RSS से भी नाता

  • बिप्लब देब पढ़ाई के लिए लगभग 15 साल तक द‍िल्‍ली में रहे।
  • विप्लव लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(आरएसएस) से जुड़े रहे हैं।
  • उन्‍होंने संगठन से जुड़कर समाज ह‍ित में कई कार्य क‍िए हैं।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...