Breaking News

भारत ISSF World Cup में शीर्ष पर

भारत ISSF World Cup की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
बीते रात मनु भाकर ने ओम प्रकाश मिथरवाल के साथ मिक्स्ड टीम इवेंट में सोने पर निशाना साधा।

मनु का ISSF World Cup में दूसरा गोल्ड

  • मनु भाकर ने विश्व कप निशानेबाजी स्पर्धा में एक दिन में दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया।
  • हरियाणा की मनु भाकर ने देर रात मिक्स्ड टीम इवेंट में ओम प्रकाश मिथरवाल के साथ गोल्ड जीता।
  • इस उपलब्धि के कारण भारत आईएसएसएफ विश्व कप की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
  • 2 गोल्ड जितने वाली मनु सिर्फ 16 साल की हैं और 11वीं में पढ़ती हैं।

इससे पहले एलेजांद्रा को हराया था

  • मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण के लिए दावेदार दो बार की विश्व चैंपियन मेजबान देश की एलेजांद्रा जवाला को हराया था।
  • इन्होने सर्वाधिक 237.5 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया।

मनु ने अक्टूबर में ब्यूनस आयर्स में होने वाले 2018 युवा ओलिंपिक खेलों के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

 

ये भी पढ़ें –

https://samarsaleel.com/sports-news/manu-bhakar-won-gold-in-issf/

 

About Samar Saleel

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...