Breaking News

France के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी बैठक में करेंगे कई अहम समझौते

France के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी चार दिनों की भारत यात्रा के दौरे पर हैं। मैक्रों के साथ उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड और उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री भी भारत पहुंचे हैं। इस दौरान वह पीएम मोदी के साथ कई रक्षा, आतंकवाद, हिंद महासागर में सहयोग और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कई अहम समझौते करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के दिल्ली पहुंचने पर पीएम मोदी ने उनको गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रपति मैक्रों पीएम मोदी के साथ राजघाट पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड भी उनके साथ मौजूद रही। राजघाट पर बापू को नमन करने के बाद राष्ट्रपति मैक्रों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करते हुए वार्ता की।

कई अहम मुद्दों पर France से होंगे समझौते

भारत और फ्रांस के बीच रक्षा संबंधी कई अहम फैसलों को लेकर होने वाली बैठक हैदराबाद हाउस में होगी। जहां पर दोनों देशों के प्रतिनिधि भी इस बैठक में भाग लेंगे। प्रतिनिधि स्तर की इस बैठक में आतंकवाद, रक्षा और हिंद महासागर में सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर समझौते हो सकते हैं। फ्रांस के सहयोग से बन रहे जैतापुर (महाराष्ट्र) परमाणु बिजली संयंत्र को लेकर भी समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

  • फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों 12 मार्च को वाराणसी जाएंगे।
  • जहां वो गंगा आरती में शरीक होंगे।
  • प्रधानमंत्री भी राष्ट्रपति के साथ काशी में मौजूद रहेंगे।
  • वह प्रधानमंत्री के साथ मिर्जापुर में सौर संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।

गार्ड आॅफ आॅनर से किया गया सम्मानित

इससे पहले शनिवार सुबह इमैनुएल मैक्रों राष्ट्रपति भवन पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।

बच्चों के साथ चर्चा

पीएम मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद मैक्रों विद्यार्थियों के साथ एक ओपेन चर्चा में शामिल होंगे।

  • इसमें विभिन्न स्तर के करीब 300 छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है।
  • इसमें दोनों पक्षों के लगभग 200 से अधिक शिक्षाविद शामिल होंगे।

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...