Breaking News

pulse polio अभियान से दिव्यांग कालूराम कर रहे पोलियो का सफाया

pulse polio अभियान के अंतर्गत दिव्यांग ने 11 मार्च से 13 मार्च तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत ब्लॉक में पल्स पोलियो दवा पिलाई। बीनागंज निवासी दिव्यांग कालूराम सेन ने नगर के वार्ड क्रमांक 9 में व चलित डेरो, ईंट भट्ठों पर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए लोगों को जागरूक किया। दिव्यांग कालूराम सेन ने बताया कि मैं पिछले 3 वर्षों से पल्स पोलियो की दवा पिलाने के साथ में समाजसेवा का कार्य करता हूं।

बेटी के साथ pulse polio दवा पिलाने का चला रहे अभियान

दिव्यांग कालूराम ने कहा कि जिस तरह से मै पोलियो की दवा न पीने के कारण अपंगता का शिकार हुआ हूं। उस तरह से अब कोई नन्हा बच्चा पोलियो का शिकार न हो। इसलिए मैं ईट भट्टों पर जाकर वहां के बच्चों को दवा पिलाता हूं। वह इस कार्य में अपनी 20 वर्ष की बेटी अभिलाषा सेन को साथ में लेकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते हैं।

रिपोर्ट—विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...