Breaking News

डीएम को दवा खिलाकर किया फाइलेरिया उन्मूलन की शुरुआत

बहराइच. जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी अजय दीप सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार एवं ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तवंर को डीईसी की गोली तथा एल्वेन्डाजाल टैबलेट खिलाकर किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल, एफसीओ दीप माला, डीपीएम आरबी यादव उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लाल ने बताया कि अभियान अन्तर्गत लगभग 32 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा घर-घर जाकर खिलाया जाना है। अभियान 20, 21 व 22 मार्च तक संचालित होगा। अभियान से छुटे हुए व्यक्तियों को 23, 24 व 25 मार्च को दवा खिलाई जायेगी। अभियान का मानिटरिंग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार से डा. दीपक कुमार तथा स्टेट इन्टोमोलोजिस्ट स्वास्थ्य महानिदेशालय लखनऊ से डा. विपिन कुमार कर रहे हैं। डा. दीपक कुमार व डा. विपिन कुमार ने चित्तौरा विकास खण्ड के डिहा गांव में टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया जिसमें तैनात टीमें घर-घर जाकर दवा खिलाने का कार्य कर रहीं थी। इसी क्रम उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार, डा. अजीत चन्द्रा तथा जिला फाइलेरिया अधिकारी दीप माला द्वारा भी क्षेत्र का भ्रमण कर अभियान संचालन की स्थिति का जायजा लिया गया।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ। जेल में बंद सजायाफ्ता बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने ...