Breaking News

Medha Narvekar बनी पेसिंलवेनिया यूनिवर्सिटी की सचिव

अमेरिका में भारतीय मूल के लोग अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं। अब भारतीय मूल की Medha Narvekar मेधा नारवेकर को पेसिंलवेनिया यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्ष और सचिव नियुक्त किया गया है।

Medha Narvekar एक जुलाई को

प्रतिष्ठित वार्टन स्कूल से एमबीए Medha Narvekar मेधा नारवेकर एक जुलाई को यह पद संभालेंगी। मेधा पिछले 32 साल से पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के डेवलपमेंट एंड एलुमनी रिलेशंस (डीएआर) विभाग में कार्यरत हैं। वह डीएआर में वरिष्ठ सहायक उपाध्यक्ष पद पर भी रह चुकी हैं।

मेधा ने 1981 में स्वार्थमोर यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की थी। यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष एमी गुटमैन ने कहा, मेधा ने यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद भी वह डीएआर की वरिष्ठ सदस्य बनी रहकर सहयोग करती रहेंगी। इसमें यूनिवर्सिटी को आर्थिक रूप से और मजबूत करने के लिए फंड जुटाने का अभियान भी शामिल है।

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...