Breaking News

Britain : आसान वीजा प्रक्रिया में भारतीय नहीं शामिल

Britain सरकार ने अपनी वीजा और आव्रजन व्यवस्था में शुक्रवार को बदलाव किया। छात्रों के लिए वीजा प्रक्रिया को और आसान बना दिया गया है। मगर, इसका लाभ भारतीय छात्रों को नहीं मिलेगा, क्योंकि इससे संबंधित देशों की सूची में भारत को शामिल नहीं किया गया है।

Britain ने छात्रों के लिए

ब्रिटेन Britain ने छात्रों के लिए आसान वीजा प्रक्रिया वाले देशों का दायरा बढ़ाया है। इसमें ब्राजील, कजाखिस्तान, मॉरीशस, ओमान, पेरू और ट्यूनिशिया को शामिल किया गया है।

ब्रिटेन के गृह विभाग ने कहा कि इस बदलाव से छात्रों को तो फायदा मिलेगा ही, दुनिया भर में ब्रिटेन की अग्रणी शैक्षिक संस्थाओं की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में भी बने रहेंगे। महीने में यह दूसरी बार है कि ब्रिटेन ने टायर 4 छात्र वीजा के लिए अनुबंध एच सूची की समीक्षा की है।
इसमें चीन और मेक्सिको जैसे देश भी शामिल है। ब्रिटिश विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक जिन देशों से छात्र जाते हैं, उनमें भारत भी शामिल है, लेकिन इस सूची से भारत को बाहर रखा गया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

मलयेशिया के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, आपसी रिश्तों समेत इन मुद्दों पर चर्चा

भारत और मलयेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती आ रही है। दोनों देशों के ...