Breaking News

Indian विदेश मंत्री सुषमा और अजरबैजान के विदेश मंत्री के बीच वैश्विक मुद्दों पर चर्चा

Indian विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अजरबैजान के विदेश मंत्री के बीच वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान अजरबैजान के विदेश मंत्री एल्मर माम्मदयरोव के साथ पहली विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हितों के संबंध में वैश्विक मुद्दों पर बात हो रही है। जिससे दोनों देशों के भरोसेमंद, मजबूत, गतिशील और आपसी लाभकारी संबंध बनेंगे।

Indian विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति इलहम से भी की मुलाकात

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहम अलीयेव के साथ राष्ट्रपति पैलेस में दोनों देशों के मध्य आपसी संबंधों को लेकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने व्यापार और निवेश क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। इसके साथ राष्ट्रपति उन्होंने संपर्क और परिवहन, संस्कृति एंव पर्यटन, फार्मा, ऊर्जा, आईटी और अन्य क्षेत्रों में भी संबंधों को और मजबूत करने चर्चा की।

About Samar Saleel

Check Also

मलयेशिया के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, आपसी रिश्तों समेत इन मुद्दों पर चर्चा

भारत और मलयेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती आ रही है। दोनों देशों के ...