Breaking News

डायल100 के बेसमेंट में लगे ठुमके!

लखनऊ. उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार बदलते ही उनके कार्यकाल में शुरु करवाई गई कई योजनाओं की तस्वीर भी बदल गयी है। इनमें से एक डायल 100 के हेड ऑफिस के बेसमेंट में अब प्राइवेट का दौर जारी है। आप आदमी को त्वरित सुरक्षा उपलब्ध करवाने की नीयत से बनाये गए इस विंग के एक हिस्से में पार्टियों का चलन बता रहा है कि जिम्मेदार जनता की सुरक्षा को लेकर कितने सजग हैं। करोड़ों की लागत से बने इस भवन में अभी हाल ही में एक प्राइवेट कंपनी ने अपने एम्पलॉइज के लिए यहां पर एक प्राइवेट पार्टी का आयोजन किया था। आपको बताते चलें लखनऊ में शहीद पथ पर अखिलेश यादव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट डायल 100 का शुभारम्भ किया था,जिसके लिए करोड़ों की लागत से एक आलिशान ऑफिस भी बनवाया गया। लेकिन गुरुवार की रात इस ऑफिस के बेसमेंट में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने इसके जिम्मेदारों को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार की रात यहां पर टेक महिंद्रा कंपनी की तरफ से एक प्राइवेट पार्टी आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जमकर “ठुमके” भी लगाए और खूब मौज मस्ती की। यहाँ का नज़ारा देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो यह किसी पुलिस महकमे का नही बल्कि कोई क्लब या होटल है। इससे ज्यादा हैरानी की बात तो यह रही कि इस पार्टी में कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद दिखे। बहरहाल सूरते हाल यह है कि “टीपू से योगी” तक के सत्ता परिवर्तन के बाद भी जिम्मेदारों की सोच और काम करने का तरीका नही बदला है!

About Samar Saleel

Check Also

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ। जेल में बंद सजायाफ्ता बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने ...