Breaking News

पाक के संघर्षविराम उल्लंघन पर भारतीय सेना का करारा जवाब

जम्मू. पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को भारतीय सेना लगातार ध्वस्त करते हुए उसे करारा जवाब दे रही है। बावजूद इसके पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और रिहायसी इलाकों को टारगेट कर स्वचलित हथियारों से गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। एक महीने में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान सेना द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन की यह पांचवी घटना है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय सेना की चौकियों पर सुबह साढ़े नौ बजे से छोटे हथियारों और मोर्टार गोलों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पाक सेना के संघर्षविराम उल्लंघन से सीमावर्ती दिग्वार इलाके में रहने वालों के बीच हड़कंप मच गया। जिसके बाद भारतीय सेना ने इसका करार जवाब दिया।

About Samar Saleel

Check Also

आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात आतंकरोधी बल NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकरोधी बल एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का ...