Breaking News

विद्युत डेकोरेट साउंड सर्विस संघ ने मनाया होली मिलन समारोह

रायबरेली। विद्युत डेकोरेटर साउण्ड सर्विस संघ द्वारा होली मिलन कार्यक्रम एक लान में मनाया गया। होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरके सिंह विद्युत सुरक्षा निदेशक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली एक ऐसा रंग-बिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हरधर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है।इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगाते हैं और एक-दूजे को गुलाल लगाते हैं।

त्योहार हमें बुराई में अच्छाई का सन्देश

विशिष्ट अतिथि व्यापार मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा  ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का त्योहार हमें बुराई में अच्छाई का सन्देश देता है।श्री बग्गा ने कहा कि होली अन्य सभी त्योहारों से थोड़ा हटकर है, इसका संदेश मौज-मस्ती और रंगों से परिपूर्ण है।  मानव समुदाय अपने समस्त दुखों, उलझनों एवं संतापों को भुलाकर ही इस त्योहार को उसकी सम्पूर्णता के साथ मनाता है।विद्युत डेकोरेटर एण्ड साउण्ड सर्विस संघ के अध्यक्ष आशु श्रीवास्तव (जौली) ने आए हुए अतिथियों का स्वागत अबीर-गुलाल लगाकर किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापार मण्डल के प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी, संजय श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, सत्यांशु दुबे ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से पंकज शुक्ला, आशुतोष धवन, रंजन वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, ताशू, विनय कुमार, राधे लाल गुप्ता, विजय कुमार जैन, राकेश कक्कड़, रामनरेश चैधरी, सन्तोष मौर्या, बबलू मिश्रा, पिन्टू गुप्ता, राम तीरथ, दिनेश कुमार आदित्य, आकाश, राधे, अमित, रियाज, जमाल, प्यारे, मणिशंकर वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस, सपा-बसपा की किस्मत पर अलीगढ़ का ताला लगा दीजिए- योगी

• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम व हाथरस से उम्मीदवार ...