Breaking News

आठों सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार भारी अंतर से जीतेंगे चुनाव : Anil Dubey

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे (Anil Dubey) ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकदल सपा बसपा गठबंधन मुजफ्फरनगर तथा बागपत सहित पहले चरण की आठों सीटों पर भारी जीत दर्ज करेगा और यहां से भाजपा के खातमे की शुरूआत हो गयी है।उन्होंने कहा कि सभी आठों सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे।

झूठ फरेब और बटरवारे की राजनीति

पहले चरण के चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये श्री दुबे ने कहा कि आज लोकसभा चुनाव के पहले ही दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरीके से नकारकर यह संदेश दिया है कि झूठ फरेब और बटरवारे की राजनीति करने वालों के लिए उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं है।

मतदान करके साम्प्रदायिक शक्तियों को करारा जवाब

उन्होंने भारी मतदान के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यहां की जागरूक जनता ने जिस तरह से मतदान करके साम्प्रदायिक शक्तियों को करारा जवाब देकर यह संदेश दिया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों के मुददें ही चलेंगे। गन्ना और आलू किसानों के साथ छल करने वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं है। जनता का यह पैगाम सभी चरणों के चुनाव में जारी रहेगा।

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...