Breaking News

बजाज की सबसे छोटी Qute कार लांच

बजाज ने भारतीय कार बाजार में अपनी सबसे छोटी कार Qute लॉन्च कर दी है। इस कार का लंबे समय से इंतजार हो रहा था और आखिरकार अब यह सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। कंपनी ने इसे पेट्रोल और सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया है।

Warner ने बनाया रिकार्ड

Qute का पेट्रोल वेरिएंट

Qute का पेट्रोल वेरिएंट जहां मुंबई में 2.48 लाख रुपए में लॉन्च हुआ है वहीं सीएनजी वेरिएंट कुछ महंगा है और इसकी कीमत 2.78 लाख रुपए है। जहां तक इसके इंजन की बात की जाए तो यह 216 सीसी का सिंगल सिलेंडर DTSi इंजन है जो 5500 आरपीएम पर 13 बीएचपी की ताकत पैदा करेगा।

वहीं सीएनजी वर्जन 5500 आरपीएम पर 11 बीएचपी पावर के साथ 16.1 एनएम टॉर्क देता है। यह टाटा की नेनो की तरह ही होगी और इसमें एक बार में 4 लोग सवारी कर सकेंगे। इसकी अधिकतम रफ्तार 70 किमी प्रति घंटा होगी और यह पेट्रोल पर 35 किमी प्रलि लीटर का एवरेज देगी वहीं सीएनजी के साथ 43 किमी प्रति लीटर का का माइलेज देगी। कार में लगेज के लिए भी जरूरी जगह दी गई है। हालांकि, इसका वजन 20 किलो तक हो सकता है।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

मिमी चक्रवर्ती की मौजूदगी में कोलकाता के पहले 4D एनामॉर्फिक डिस्प्ले ‘JOY KKR 4D फैन-टेसी’ का किया अनावरण

RSH Global के तत्वावधान में भारत के पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर (JOY Personal ...