Breaking News

ATS का 5 राज्यों में एक साथ चला ऑपरेशन, 6 संदिग्ध गिरफ्तार

नोएडा. पांच राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर एटीएस ने आतंकी साजिश रचने के आरोप में 6 लोगों को अरेस्ट करने का दावा किया है। इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिले इनपुट्स केआधार पर यूपी के बिजनौर और मुजफ्फरनगर, महाराष्ट्र के मुंबई, पंजाब के जालंधर और बिहार के नरकटियागंज में चलाये गये ऑपरेशन के बाद सभी संदिग्ध आतंकियों को अरेस्ट कर लिया गया है। यूपी एटीएस ने यूपी से तीन और मुंबई से भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एटीएस आईजी असीम अरुण ने बताया कि इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर से अरेस्ट किए गए तीन लोगों के पास से एक मैप व एक डायरी भी मिली है, जिसमें साजिश से जुड़े लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं। गिरफ्तार सभी 6 लोगों को नोएडा लाकर पूछताछ की जा रही है। एक बड़े पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार सभी लोग एक साथ मिलकर किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे।

About Samar Saleel

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...