Breaking News

बेहतर काम करने वाले थानेदार होंगे सम्मानित:आईजी

गोरखपुर. थानो की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अब थानेदारो को परीक्षा देनी होगी। साथ ही थानेदारो के कामकाज पर नजर रखी जायेगी,और बेहतर काम करने वाले थानेदार सम्मानित किए जायेंगे। वहीं लापरवाही बरतने वाले को अपनी थानेदारी से हाथ धोना पड़ेगा। आईजी मोहित अग्रवाल ने ग्यारह बिन्दुओं को लेकर चेकलिस्ट तैयार कराया है,जिसके आधार पर समीक्षा करके ग्रेडिंग की जायेगी। आईजी के अनुसार जोन के सभी जिले के पुलिस कप्तान को चेक लिस्ट मुहैया करा दिया गया है।

आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि सभी बिंदुओं के सामने अंक निर्धारित किया गया है। अफसर थाने के निरीक्षण के समय उसी प्रोफार्मा के आधार पर चेकिंग करेगे और नम्बर देगे। 50 नंबर पाने के बाद पहले जिले स्तर पर स्क्रेनिंग होगी और फिर जोन स्तर पर जोन में तीन बेहतर काम करने वाले थानेदारों को सम्मानित किया जाएगा। जिस थानेदार को बीस नंबर से कम अंक मिलेंगे उसकी थानेदारी जाना तय रहेगी।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...