Breaking News

शराब की एक और दुकान बनी उपद्रवियों का निशाना

लखनऊ – राजधानी  में शराब के ठेकों का विरोध और ठेकों में थोड फोड़ की घटना थमने का नाम नही ले रही है। मड़ियाव थाना क्षेत्र के अंतगर्त एक देश देशी शराब के ठेके को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया, लोग घंटो तक बवला करते रहे लेकिन पुलिस गायब थी जिससे आम लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ा।
आबकारी अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पकड़ा-
बवाल बढ़ता देख आबकारी के अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया तब जाकर स्थानीय पुलिस ने दुकान पर बवाल कर रहे लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पकड़ कर थाने ले गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मड़ियावं थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले बेलीगारद चैराहे पर स्थित देशी शराब के ठेके को लेकर पिछले कई दिनों से स्थानीय नागरिकों में अंसतोष था, जिसके चलते आज वे लोग इस दुकान के विरोध में सड़क पर उतर आए, इस बीच कुछ उपद्रवियों ने दुकान में तोड़-फोड़ शुरू कर दी, और दुकान से शराब और नगदी लूटने का प्रयास किया। सूचना पाकर भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची। जिसके चलते बवाल बढ़ता गया,। आबकारी के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान पर विरोध कर रहे लगभग एक दर्जन लोगो को पकड़ कर थाने ले गई।
मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश-
गौरतलब हो की पिछले कई दिनों से शराब के विरोध में तोड़फोड़ और आगजनी के कई मामले सामने आये हैं
जिसके बाद योगी सरकार ने इस मामले में सख्त निर्देश दिए थे।
और किसी को कानून हाथ में न लेने हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद भी पुलिस की लापरवाही के चलते शराब की दुकानों पर आये दिन तोड़-फोड़ की जा रही है।


About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...