Breaking News

छापेमारी के विरोध में बसपाई रोड पर उतरे

गोरखपुर.  पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के हाता में हुई छापेमारी के विरोध की चिंगारी को बसपा ने शोले का रूप देने की तैयारी कर दी है। बसपाई मुख्यमंत्री के शहर मे सरकार के खिलाफ मिले इस ज्वंलंत मुद्दे को गरमाने का कोई भी मौका छोड़ने के फिराक में नही हैं। खुद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पूर्व मंत्री के बेटे बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी से बातकर न सिर्फ पूरे मामले की जानकारी ली बल्कि सोमवार को होने वाले धरने की कमान प्रदेश अध्यक्ष राम अंचल राजभर को सौप दी। सूबे की सियासत में पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के आवास का दखल लम्बे अरसे से रहा है। शनिवार को इसी “हाते” में पुलिस ने लूट के आरोपी की तलाश में छापा मारा था जिसकी चर्चा रविवार के दिन हर जुबान पर रही। बसपा के धरने में शामिल होगे प्रदेश अध्यक्ष- पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के आवास पर पुलिस के छापे के विरोध में उनके बेटे बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित धरने में प्रदेश अध्यक्ष राम आंचल राजभर और विधान मंडल दल के अध्यक्ष लालजी वर्मा भी शामिल होंगे।

मुझे साजिशन फंसा सकती है पुलिस!

पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे एंव चिल्लूपार के बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने खुद को फंसाये जाने आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने शनिवार की कार्रवाई की है,उससे लग रहा है कि बदले की भावना से काम किया जा रहा है। मुझे डर है कि मुझे या मेरे परिवार के लोगो के घर से निकलने पर पुलिस गाड़ी में एके-47 या बम रख कर फंसा न दे!! इसी को देखते हुए मैने राष्ट्रपति,मानवाधिकार आयोग,राज्यपाल और गृह मंत्रालय को ई-मेल भेजा हूं।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...