Breaking News

हिंदरेल ऐपः रेल यात्रा संबंधी जानकारी का भंडार

यात्रियों की सुविधा के लिए जून से मेगा ऐप शुरु करेगा रेल विभाग, इसमें रेलवे के अब तक के सारे ऐप शामिल किए जाएंगे।जल्द ही यात्रियों को ट्रेन यात्रा से संबंधित अपने सभी सवालों के जवाब जानने के लिए कहीं और भटकने की जरूरत नहीं रहेगी । जून माह से ट्रेन से संबंधित सभी सवालों के जवाब एक मेगा ऐप के जरिए मिल सकेंगे । इस ऐप का नाम हिंदरेल रखा जा सकता है ।

मिलेगी सारी जानकारी :-
भारतीय रेलवे एक ऐसा ऐप बना रहा है जो कि ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी देगा इसके जरिए गाड़ियों के आने -जाने ,लेट होने ,रद्द होने, प्लेटफार्म नंबर, रनिंग स्टेटस ,और सीट उपलब्धता के बारे में जाना जा सकेगा इसके अलावा इससे टैक्सी लाने ले जाने की सुविधा रिटायरिंग रूम, होटल, टूर पैकेज, ई कैटरिंग और यात्रा से जुड़ी अन्य जरूरतों को भी पूरा किया जा सकेगा।
रेलवे को इस ऐप की सेवा प्रदाता कंपनियों से राजस्व की भी आमदनी होगी । एक अनुमान के तौर पर यह सालाना 100 करोड रुपए का कारोबार होगा।

भरोसेमंद सूचनाएं:-
उल्लेखनीय है कि रेलवे के पास ट्रेन से जुड़ी भरोसेमंद सूचनाएं नहीं मिलने की शिकायतों का अंबार रहता है । खासतौर पर ट्रेनों के लेट होने के संबंध में लेकिन अब नया एप्स इन समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरी तरह तैयार रहेगा। यह नया ऐप 1 जून में लांच हो जाएगा ।
यह एप्प ना सिर्फ सूचनाएं देगा बल्कि इसके जरिए ट्रेनों पर भी निगाह रखी जा सकेगी। इस प्रकार से रेल यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सरकार का यह अत्यंत सराहनीय कदम है जो रेलवे के प्रति रेल यात्रियों की विश्वसनीयता को बढ़ाएगा ।

संकलन- डा. जितेन्द्र तिवारी


About Samar Saleel

Check Also

क्या हो अगर चोट-घाव से बंद ही न हो ब्लीडिंग? जानलेवा हो सकती है हीमोफीलिया की समस्या

शरीर में चोट लगने, कहीं कट जाने पर खून निकलता है, हालांकि कुछ ही समय ...