Breaking News

Graphic violence : फेसबुक ने किये तीन करोड़ पोस्ट डिलीट

बीते तीन महीनों में फेसबुक ने तक़रीबन तीन करोड़ पोस्ट को डिलीट कर दिया है। मंगलवार को दिए गए एक बयान में फेसबुक ने कहा है कि साल 2018 के जनवरी से मार्च तक फेसबुक ने सेक्सुअल, Graphic violence हिंसक तस्वीरों और आंतकी प्रॉपेगैंडा या नफरत फैलाने वाली करीब 3.40 करोड़ पोस्ट्स को डिलीट कर दिया है।

Graphic violence वाली पोस्ट को फेस बुक से हटाया गया

एक रिपोर्ट में फेसबुक ने कैंब्रिज ऐनालिटिका डेटा प्रिवेसी स्कैंडल के बाद ट्रांसपरेंसी को लेकर अपने ‘कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स’ के तहत ऐसे कंटेंट के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल और टेक्नॉलजी की मदद से करीब Graphic violence ग्राफिक वॉइलेंस वाली पोस्ट को डिलीट किया गया है।

  • साल 2017 की आखिरी तिमाही की तुलना में यह करीब तीन गुना है।
  • फेसबुक ने करीब 19 लाख ऐसी पोस्ट्स को डिलीट किया है जो आतंकी विचारों को बढ़ावा देने वाली थी।
  • कंपनी के मुताबिक, इन सबको बिना किसी अलर्ट के डिलीट कर दिया गया।

About Samar Saleel

Check Also

रेल मंत्रालय को नहीं पता वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया, RTI के तहत सवाल का मिला यह जवाब

रेल मंत्रालय वंदे भारत ट्रेनों के राजस्व सृजन का अलग से कोई रिकॉर्ड नहीं रखता ...