Breaking News

Gokarn Ghat : मां गंगा की पवित्रता का लिया संकल्प

रायबरेली। ऊंचाहार के Gokarn Ghat गोकर्ण घाट पर गंगा दशहरा पर गंगा दशहरा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष आरबी सिंह तथा हरिओम श्रीवास्तव वन विभाग अधिकारी डलमऊ, हरीतिमा वन विभाग अभियान की तरफ से गंगा स्वच्छता, गंगा हरियाली की शुरुआत कर दी गई है।

ऊँचाहार की पावन धरती Gokarn Ghat का जीर्णोद्धार

ऊँचाहार की पावन धरती गोकर्ण घाट पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष तथा मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, स्वामी विजय राघव दास क्षेत्रीय संयोजक गंगा विचार मंच अवध प्रांत रायबरेली के द्वारा बाबा गोकर्ण घाट जो कि उन्हीं के नाम से घाट प्रसिद्ध है, उन्होंने इस घाट का जीर्णोद्धार किया। गोकर्ण घाट में अभी भी बाबा की कुटी बनी हुई है, जिसकी मूर्तियों के किसी के हाथ, किसी के पैर, किसी के नाक टूट चुकी हैं जिन्हें पुनः स्थापित करने की बात कही गई।

मां गंगे को विद्वानों ने मां गंगा के अवतरण से लेकर गंगा की पवित्रता के बारे में व्याख्यान दिया। साथ ही मां गंगा के तट पर मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना की एवं गंगा आरती का आयोजन किया गया। कार्य संयोजक बड़ा मठ जितेंद्र द्विवेदी के कर कमलों द्वारा तथा उनके पिता जी ने पूजा अर्चना करवाई तथा दीपदान करवाए गए।

इस अवसर पर कहा की पृथ्वी जब लोक पापों से भर गई थी तब भागीरथी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने गंगा को धरती लोक में अवतरित किया। माना जाता है कि महर्षि भागीरथ जिस रास्ते से गुजरे उनके पीछे-पीछे गंगा के जल धारा चलती गई। मां गंगा के अवतरण के बाद समस्त पृथ्वी लोक पाप से मुक्त हुआ और तब से अवतरण गंगा की जलधारा धरती के लोगों के लिए जीवनदायिनी तथा मोक्षदायिनी कही जाती है।

घाट पर 2500 वृक्ष लगवाने का संकल्प

उक्त अवसर पर उपस्थित अभिलाष चंद्र कौशल हरीतिमा के संदर्भ गंगा जी के घाट पर 2500 वृक्ष लगवाने का संकल्प लिया। इसी क्रम में अरुण प्रताप सिंह ने 25 तुलसी के वृक्ष गंगा मां के घाट पर लगवाने का संकल्प लिया। मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने 11 तुलसी के पेड़ लगवाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पवित्र मां गंगे को साफ सुथरा रखने प्रदूषित ना होने देने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष आरबी सिंह, स्वामी विजय राघव दास क्षेत्रीय संयोजक गंगा विचार मंच अवध प्रांत रायबरेली, हरिओम श्रीवास्तव क्षेत्रीय वन अधिकारी डलमऊ, भाजपा नेत्री किरण सिंह मंडल अध्यक्ष, राजकुमार तिवारी मंडल उपाध्यक्ष, लाल जी शुक्ल भाजपा नेता, अभिलाष चंद्र कौशल पार्टी विस्तारक, प्रशांत द्विवेदी, जुबेर खान, पंकज श्रीवास्तव महामंत्री, हरिश्चंद्र कौशल, बृजेश यादव प्रधान गोकना, घनश्याम निषाद, बनवारीलाल गुप्ता, ओम प्रकाश दीक्षित, लुरकू निषाद, बड़कू हेला आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर गंगा आरती की तथा दीप दान किए।

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 17 अप्रैल 2024

मेष राशि: आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने किसी ...