Breaking News

IPL-11 का किंग बनी चेन्नई सुपरकिंग्स

रविवार को हुए IPL-11 के रोमांचक मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया। हैदराबाद के 178 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 9 गेंद शेष रहते यह मुकाबला जीतकर इस सीजन की ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया।

IPL-11 : वॉटसन के शतक से चेन्नई…

watsan-ipl11-csk

IPL-11 के फाइनल के रोमांचक मुकाबले में मैच के हीरो बने शेन वॉटसन के शतक (117 नाबाद) से चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेटों से रौंदकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। सनराइजर्स ने 6 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 9 गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। चेन्नई इससे पहले 2010 और 2011 में चैंपियन बना था।

  • 2 वर्ष के बाद लौटी चेन्नई ने अपनी वापसी पर धमाका करते हुए तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने वाली मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी टीम बन गई।
  • यह पहला मौका है जब आईपीएल फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी बल्लेबाज ने शतक लगाया।
  • विजेता टीम को ट्रॉफी और 20 करोड़ रुपए जबकि उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपए प्रदान किए गए।

आईपीएल 11 से सम्बंधित अवॉर्ड्‍स :-

  • मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर : सुनील नरेन (केकेआर)
  • बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन : सुनील नरेन
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर : रिषभ पंत
  • स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन : रिषभ पंत
  • ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) : केन विलियम्सन
  • पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) : एंड्रयू टाई
  • परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन : ट्रेंट बोल्ट

 

About Samar Saleel

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...