Breaking News

लॉन्चिंग से पहले ही OnePlus7Pro के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

नई दिल्ली। भारत में 14 मई को लॉन्च हो रहे OnePlus7 और OnePlus7Pro के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस का खुलास लॉन्चिंग से पांच दिन पहले ही लीक हो गया। दरअसल, वनप्लस ने बाजार में अपनी पहचान ज्यादा फीचर और कम कीमत के आधार पर बनाई। ऐसे में उसके नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस का खुलास हो जाने के बाद अबतक के सारे सस्पेंस का खुलासा हो गया।

स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले

OnePlus7 Pro के 12GB+128GB वेरिएंट की कीमत 57999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरे लगे हैं। इस स्मार्टफोन में नॉच लेस डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरा लगा है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले लगा हुआ है, जिसका रिजॉल्यूशन 3120X1440 पिक्सल है।

इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट

यह एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है। इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट 6GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया जाएगा। अगर प्रोसेसर की बात करें तो, क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 ओक्टा SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का

गेमिंग के लिए 640 Adreno GPU का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा- 48MP+16MP+8MP कैमरे का इस्तेमाल किया गया है, जबकि सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑप्शन भी है और इसकी बैटरी 4000mAh की है।

About Samar Saleel

Check Also

रविवार को भी खुलेंगी PNB की शाखाएं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पंजाब नैशनल बैंक (PNB), ...