Breaking News

जिन्ना पीएम बनते तो नहीं बंटता देश : Guman Singh

मध्य प्रदेश/झाबुआ। रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर (Guman Singh Damor) ने रैली के दौरान पाकिस्तान के पहले पीएम मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ करते कहा कि अगर वो पहले प्रधानमंत्री बनते तो कभी देश का बटवार नहीं होता। न्यूज एजेंसी एएनआई के वीडियो के अनुसार, गुमान सिंह ने कहा कि अगर जिन्ना देश के पीएम बनते तो, भारत के दो टुकड़े नहीं होते।

साभार ANI

उस वक्त नर्णय लिया गया होता

गुमान सिंह डामोर ने झाबुआ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के समय अगर नेहरू जिद नहीं करते, तो इस देश के दो टुकड़े नहीं होते। उन्होंने कहा कि मोहम्मद जिन्ना एक वकील और विद्वान व्यक्ति थे।

देश के टुकड़े के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

उन्होंने आगे कहा,अगर उस वक्त नर्णय लिया गया होता कि हमारा पीएम मोहम्मद जिन्ना बनेगा तो, इस देश के टुकड़े नहीं होते। अगर इस देश के टुकड़े के लिए जिम्मेदार है तो वह कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है।

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू वोकाबैडिक्ट्स में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन का जलवा

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट-सीटीएलडी की ओर से ...