Breaking News

Gold में आया उछाल

नयी दिल्ली। आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को Gold सोने का भाव 70 रुपये की तेजी के साथ 33,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के अधिक उठाव के चलते सोने की ही तरह चांदी का भाव भी 50 रुपये की तेजी के साथ 38,250 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

Gold की कीमतों में

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने Gold की कीमतों में तेजी आई। हालांकि, विदेशों में कमजोरी का रुख होने से लाभ पर कुछ अंकुश लग गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव हानि दर्शाता 1,295.70 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी की कीमत गिरावट के साथ 14.85 डॉलर प्रति औंस रह गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 70-70 रुपये बढ़कर क्रमशः 33,330 रुपये और 33,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 26,500 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर बना रहा। इस बीच, चांदी हाजिर की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 38,250 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी का भाव 14 रुपये बढ़कर 37,524 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्का लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

 

About Samar Saleel

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...