Breaking News

राजनीति की पिच पर “गंभीर” की शानदार ओपनिंग

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने भारी जीत दर्ज की है। इसका हिस्सा कई सिनेस्टार से लेकर खिलाड़ी भी रहे। जिनमें सबसे चर्चित नाम टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का है।

गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के

अपने क्रिकेट करियर की तरह ही उन्होंने राजनीति में भी सर्वश्रेष्ठ ओपनर की तरह ही आगाज किया है। गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में थे। लोकसभा चुनावों में गंभीर का मुकाबला कांग्रेसी दिग्गज अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की आतिशी से था। गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘यह ना तो ‘लवली कवर ड्राइव’ और ना ही ‘आतिशी बल्लेबाजी’ बल्कि भाजपा की ‘गंभीर’ विचारधारा को लोगों का समर्थन है। सभी को धन्यवाद।’’

जितना कीचड़ आप ने दिल्ली में फैलाया

उन्होंने लिखा,‘‘ इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने अपना जमीर और ईमान खोया है और आठ महीने में अपनी सत्ता खोयेगा। जितना कीचड़ आप ने दिल्ली में फैलाया है, उतना ही कमल दिल्ली में खिलेगा।’’ गंभीर का इशारा मतदान से ठीक पहले आतिशी और आप द्वारा उन पर महिला विरोधी पर्चे बंटवाने के आरोपों पर था। गंभीर चुनाव से एक महीना पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे।

About Samar Saleel

Check Also

स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं आईपीएल के ये खिलाड़ी, लुक से आप भी ले सकते हैं टिप्स

22 मार्च को आईपीएल की ट्रॉफी के लिए महामुकाबले की शुरुआत हो गई है। इस ...